राम लाल बोले-AIIMS की साइट पर अवैध खनन, प्रशासन व सरकार चिरनिद्रा में सोए

Wednesday, Feb 27, 2019 - 11:15 PM (IST)

बिलासपुर: पूर्व मंत्री एवं श्रीनयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा है कि जिला बिलासपुर में खनन माफिया सक्रिय हो गया है। खनन माफिया द्वारा पत्थर-गट्टा, रेत, बजरी व मुरम की खुदाई सरकारी जमीन से रातोंरात की जा रही है, बावजूद इसके जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार चिरनिद्रा में सोई हुई है। उन्होंने बताया कि जहां एम्स की साइट से करीब हर रात 35 से 40 डंपर अवैध तरीके से भरे जा रहे हैं, वहीं सरकारी जमीन पर अवैध खनन कर 3 हजार से 5 हजार रुपए के बीच मुरम और लाइम स्टोन व बजरी बेची जा रही है और जिला प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है।

साइट के इर्द-गिर्द भी देखे जा सकत हैं बजरी के ढेर

उन्होंने कहा कि एम्स की साइट के इर्द-गिर्द भी इस लाइम स्टोन व बजरी के ढेर देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार व विभाग इस तरह से कोई कार्रवाई करने में असमर्थता जताते हैं तो एक दिन सारे पहाड़ नंगे हो जाएंगे और इन खनन माफिया के बीच गैंगवार भी शुरू हो सकता है।

Vijay