VIDEO में देखिए, कैसे जान जोखिम में डाल रहे अवैध खनन के माफिया

Wednesday, Jul 10, 2019 - 03:23 PM (IST)

पावंटा साहिब (रोबिन): सिरमौर जिला के ददाहू में माफिया इतना हावी हो चुका है कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर पैसे कमाने पर लगे हैं। बता दें कि बुधवार को दो बोलेरो कैंपर नदी में रेत भरने के लिए पहुंची। पानी का बहाव बढ़ने के कारण बोलेरो कैंपर बीच में फंस गई, हालांकि वहां पर काफी लोग मौजूद थे और जल्द ट्रैक्टर बुलाकर बोलेरो कैंपर को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इन्हीं माफियाओं के कारण पिछले साल भी तीन-चार लोग इस नदी में डूबकर मर चुके थे जिनका आज तक पता नहीं चला। 

पानी के भाव के कारण कई लोग नदी में बह चुके हैं लेकिन माफिया गरीबों को पैसे की लालच देकर ऐसे काम करवा रहे हैं। यही नहीं जहां पर यह अवैध खनन का कार्य चल रहा है। मात्र 100 मीटर की दूरी पर डीएफओ ऑफिस व पुलिस थाना है लेकिन इन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां के लोगों का तो कहना यह भी है कि प्रशासन के माफियाओं ने पैसे देकर मुंह बंद करवा दिए हैं। इन दिनों जोरदार बारिश के बाद नदियों के पानी में बढ़ोतरी हो रही है यदि कोई अनहोनी हो गई तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।

Ekta