अवैध खनन के कारण दरकी पहाड़ी, घंटों बाधित रहा शिमला-हमीरपुर NH

Thursday, May 02, 2019 - 05:06 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के समीप पहाड़ी दरक गई। इस स्थल पर गुजरते हुए वाहनों के लिए खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। बता दें कि अवैध खनन के कारण यह पहाड़ी दरकी। इतना ही नहीं हवा चलने पर भी यहां भूस्खलन हो रहा है। वहीं सड़क पर इतनी भारी मात्रा में सड़क पर मलबा गिर गया कि घंटों शिमला-हमीरपुर एनएच बाधित रहा। गुरुवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के अंदर फिर भूस्खलन हुआ। जिस कारण आवागमन करने वाली जनता को परेशान होना पड़ा। मौके पर जेसीबी की सहायता से मलबा हटाकर यातायात को बहाल किया गया। 

स्थानीय क्षेत्र की जनता का आरोप है कि राजनीतिक इशारे पर मिलीभगत से अवैध खनन का लम्बे अर्से से गोरखधंधा फल-फूल रहा है। इस बाबत कई बार क्षेत्र की जनता अवैध खनन को रोकने के प्रति संबंधित विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुकी है। फिर भी कई बार शासन-प्रशासन ने कभी भी नहीं उठाया। अवैध खनन को रोकने के प्रति सकारात्मक कदम नहीं उठाया। वहीं दूसरी ओर खनन अधिकारी कुमारी बिंदिया का कहना है कि नियमानुसार खनन विभाग चैकिंग करता है। इस क्षेत्र में कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है।

Ekta