अवैध खनन व अवैध कटान पर अब ड्रोन से नजर रखने की तैयारी

Monday, Nov 02, 2020 - 05:58 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत प्रसिद्ध शक्तिपीठ की सैकड़ों एकड़ भूमि पर अवैध खनन करने वालो की अब खैर नहीं। यहां मंदिर न्यास द्वारा विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना प्रस्तावित है तो वहीं मंदिर न्यास की भूमि पर अवैध खनन तथा अवैध कटान पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से नजर रखने की तैयारी प्रशासन कर रहा है। इस बारे मंदिर न्यास कमेटी की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की विधायक रीता धीमान, एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम, बीडीसी चेयरमैन रजिंद्र पठानिया सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मंदिर की भूमि पर लगे क्रशर उद्योगों द्वारा लीज भूमि के अतिरिक्त एरिया में और लीज पर ली गई भूमि में भी अंधाधुंध अवैध खनन की गतिविधियों सहित मंदिर की भूमि पर लगे पेड़ों के अवैध कटान पर चिंता व्यक्त की गई तथा इसकी रोकथाम हेतु मंदिर की भूमि पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से नजर रखने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसके अतिरिक्त मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जाधारकों के विरुद्ध पीपी एक्ट के तहत कार्रवाई करने बारे निर्णय लिया गया।

Jinesh Kumar