खनन करने से रोकने पर दी जान से मारने की धमकी

Thursday, Aug 08, 2019 - 10:58 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): खनन विभाग में कार्यरत एक खनि रक्षक ने खनन में लिप्त कुछ लोगों पर उसे जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में खनि रक्षक ने एस.डी.एम. शाहपुर तथा थाना प्रभारी गग्गल को एक शिकायत पत्र सौंप कर उक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। रैत में खनि रक्षक के पद पर तैनात सुरेश कुमार ने अपने शिकायत पत्र में बताया है कि जब वह रजोल के पास केटलू खड्ड में निरीक्षण हेतु पहुंचे तो वहां कुछ ट्रैक्टर मालिक अवैध रूप से पत्थर आदि निकाल रहे थे। उन्होंने उन्हें खनन करने से रोका तो ट्रैक्टर मालिक ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित उनके साथ गाली-गलौच व हाथापाई की।

शिकायत पत्र में उन्होंने बताया है कि इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी गईं और उनके मोटरसाइकिल की चाबी भी ट्रैक्टर मालिकों ने झाड़ियों में फैंक दी। सुरेश ने अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस बारे में एस.डी.एम. शाहपुर जगन ठाकुर ने बताया कि वे अभी बाहर आए हैं और अगर कोई ऐसी बात होगी तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाने से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास शिकायत आई है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।

Ekta