पुलिस की नाकामी से बढ़ रहा यहां अवैध शराब का गोरखधंधा

Thursday, Jul 19, 2018 - 03:58 PM (IST)

चुवाड़ी : सांसद द्वारा गोद ली गई भटियात विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली परछोड़ पंचायत को आदर्श बनाए जाने को लेकर यहां पर प्रशासन द्वारा सांसद निधि से मिले बजट से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया पिछले 4 वर्ष से चल रही है। विभिन्न विभाग अलग-अलग योजनाओं के तहत विकास कार्यों को पूरा करने में जुटे हैं। पंचायत अभी तक पूरी तरह से आदर्श तो नहीं बन पाई है लेकिन पंचायत में कुछ अनैतिक कार्य अब भी धड़ल्ले से चल रहे हैं। आदर्श गांव की परिभाषा के अनुसार आदर्श गांव में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इसी मकसद को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा 31 मार्च, 2016 को आदर्श गांव परछोड़ में शराब का ठेका बंद कर दिया गया है।

मगर जमीनी हकीकत यह है कि यहां पर अभी भी बड़े पैमाने पर अवैध शराब का गोरखधंधा चल रहा है। सांसद शांता कुमार द्वारा गोद लिया गया यह क्षेत्र अवैध धंधों का अड्डा बनता जा रहा है। पूर्व प्रधान राजकुमार चंबियाल के अनुसार उनके साथ पंचायत के अन्य व्यक्तियों के आग्रह पर शांता कुमार ने इस पंचायत को गोद लिया था। वर्तमान प्रधान सरिता देवी व उपप्रधान रमेश कुमार ने कहा कि कुछ ढाबों व दुकानों पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। दूसरी ओर पुलिस ने इस बारे अब तक कोई बड़ी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया है जिस कारण आदर्श पंचायत में अवैध शराब का गोरखधंधा फलफूल रहा है। आदर्श पंचायत होने के नाते पुलिस की यह जिम्मेदारी बनती है कि यहां पर अवैध धंधे न फलेफूले लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है। शराब के अवैध कारोबारी ठेका बंद होने के बाद चौगुना मुनाफा कमाने में जुटे हैं। आदर्श पंचायत परछोड़ के पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन परछोड़ पंचायत को आदर्श बनाने के लिए यहां पर अवैध शराब पर पूरी तरह से रोक लगाए। 

kirti