ढाबों व खोखों में मिल रही अवैध शराब

Monday, Jun 25, 2018 - 01:25 PM (IST)

चुवाड़ी : उपमंडल भटियात में पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की खेपों से पता चलता है कि इस क्षेत्र में अवैध शराब के माफिया ने अपना जाल बिछा रखा है। भटियात में शराब माफिया ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। शाम ढलते ही सड़कों के किनारे खोखों, चायपानी, चिकन विके्रताओं की दुकानों व ढाबों पर पियक्कड़ इकट्ठे होने शुरू हो जाते हैं और ये दुकानें मयखानों में तबदील हो जाती हैं। शराब की खरीददारी सरकारी ठेकों के स्थान पर इन अवैध ठेकों पर अधिक होती है। 


इसका मुख्य कारण इस अवैध शराब के ठेके पर मिलने वाली शराब से सस्ता होना बताया जा रहा है। इस शराब का थोक का धंधा करने वाले खुदरा विक्रेताओं को इसमें मोटी कमीशन देते हैं। देखा गया है कि सड़कों के किनारे खोखे व ढाबा मालिकों ने तो इसी काम पर जोर दे रखा है जिससे आम व्यक्ति तथा युवाओं में शराब पीने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। लोगों ने इस धंधे पर तुरंत अंकुश लगाने की मांग की है।
 

kirti