जहरीली शराब मामले में पुलिस की नालागढ़ के जंगलों में दबिश, अवैध रूप से चल रही शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 06:19 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): नालागढ़ के जोघों थाना के तहत गुज्जर हट्टी नाल गांव के जंगल में किराए के मकान में चल रही अवैध रूप से शराब की फैक्टरी का पुलिस ने उस समय भंडाफोड़ किया जब मंडी में जहरीली शराब के चलते 7 लोगों की मौत के मामले में जांच के दौरान सूचना के आधार पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से 40 ड्रम, खाली शराब की बोतलें, वीआरवी कंपनी के लेबल और साथ ही 16 पेटी (xxx) रम सेल इन चंडीगढ़ व वीआरवी कंपनी की देसी शराब की 10 बोतलें बरामद की। पुलिस को मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला।
PunjabKesari, Label Image

पुलिस की तफ्तीश में यह पाया गया कि 5-6 महीने पहले राम प्रकाश द्वारा यह मकान किसी व्यक्ति को किराए पर दिया गया था और अब वह व्यक्ति फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि इनपुट के आधार पर जोघों थाना पुलिस ने गुज्जर हट्टी के साथ जंगलों में रेड की थी, जिसमें वहां पर कुछ अवैध शराब और खाली ड्रम बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश दी लेकिन वहां से वह फरार पाया गया। वह पिछले कुछ दिनों से घर से गायब है। फिलहाल पुलिस इसमें जांच कर रही है।
PunjabKesari, Drums Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News