बिना लाइसेंस के मनाली में पकड़ी अवैध शराब की खेप

Wednesday, Nov 11, 2020 - 01:47 PM (IST)

मनाली (सोनू शर्मा) : मनाली में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान नेहरूकुंड के पास एक कैपर से पुलिस ने 876 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की है। पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस नेहरूकुंड में नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान एक कैंपर एचपी 42-2337 मनाली की ओर आ रही थी। वाहन को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका। गाड़ी में 49 वर्षीय थुपचीन बांगचुप निवासी मनाली और 45 वर्षीय सतेजिन यांगटोन निवासी जांसकर जिला कारगिल बैठे थे। गाड़ी की चैकिंग करने पर उसमें 876 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है। इसमें ओल्ड मोक की 65, रॉयल स्टैग की छह, रॉयल चैलेंज की दो पेटी पाई गई है। दोनों व्यक्तियों से लाईसेंस मांगने पर वह कोई भी कागज नहीं दिखा पाए। वह इन शराब की बोतलों को मनाली के प्रीणी से लेह ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करनी आरंभ कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस त्योहारी मौके पर लगातार जिला भर में नाकाबंदी कर रखी है। किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर पुलिस कड़ी नजर बनाए गए हैं।

Rajneesh Himalian