इस स्कूल के पास बेखौफ चल रहा अवैध शराब का कारोबार

Thursday, Apr 12, 2018 - 04:18 PM (IST)

चम्बा : स्कूल के नजदीक अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ कोलका की महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए जिला प्रशासन से उक्त दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बुधवार को कोलका गांव की बोबी व कमला की अगुवाई में गांव की अन्य महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डी.सी. चम्बा से इस विषय को लेकर मुलाकात की। महिलाओं ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कोलका के पास कुछ लोगों ने दुकानें खोल रखी हैं। इनमें 3 लोगों ने अपनी दुकानों में अवैध शराब का धंधा चला रखा है। परिणामस्वरूप इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ने के आसार बने हुए हैं। महिलाओं ने कहा कि अक्सर उक्त दुकानों पर लोग शराब पीकर गाली-गलौच व लड़ाई-झगड़ा करते हुए देखे जा सकते हैं। 

दुकानदार अवैध शराब के धंधे को बेझिझक अंजाम दे रहे
महिलाओं ने बताया कि हैरान करने वाली बात है कि बार-बार जिला प्रशासन स्कूल परिसर से 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की नशीली वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रभावी आदेश जारी करता है लेकिन अफसोस की बात है कि कोलका में ये आदेश प्रभावहीन नजर आ रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि एक तरफ जिला पुलिस अवैध शराब को पकडऩे में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ कोलका के स्कूल के पास कुछ दुकानदार अवैध शराब के धंधे को बेझिझक अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन से यह मांग की जाती है कि उक्त दुकानदारों के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए जाएं। 

kirti