बंगाणा में 3 वाहनों से अवैध शराब की 95 पेटियां पकड़ी, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2019 - 12:47 PM (IST)

बंगाणा (शर्मा): लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते जगह जगह पर चैकिंग होने के बावजूद शराब माफिया बेखौफ अपने मिशन को अंजाम देने मे लगा है। इसी क्रम में शनिवार रात्रि बंगाणा पुलिस ने एक साथ 3 वाहनों से बिना कागजात के अवैध शराब की बडी खेप पकडऩे मे सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने 3 वाहनों से अलग-अलग स्थानों पर रात्रि साढे 12 बजे के करीब क्यारियां, बौल व अमरोह से 95 पेटियां संतरा ब्रांड की पकड़ी हैं, जिसमें इनोवा से 26 पेटियां, स्कार्पियो से 24 पेटियां व एक अन्य गाड़ी से 45 पेटियां बरामद की हैं।
PunjabKesari

इस मामले मे पुलिस ने अवैध शराब समेत वाहनों को कब्जे मे लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अवैध शराब की खेप ले जाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने ए.एस.आई. प्रेम पाल के नेतृत्व मे क्षेत्र में नाकाबंदी करके सफलता हासिल की। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर अशोक वर्मा के मुताबिक मोहन लाल चकडोआ, अर्जुन कुमार बीजापुर-अंंब व सुरेश कुमार कोटला कलां के खिलाफ एकसाईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News