नाहन में अवैध अतिक्रमण पर चला नगर परिषद का डंडा, दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

Saturday, Feb 02, 2019 - 11:01 AM (IST)

नाहन : नगर परिषद ने शुक्रवार को एक बार फिर शहर के मुख्य बाजार में निरीक्षण कर अवैध रूप से किए गए अस्थायी अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। नप की टीम ने इस दौरान 2 दर्जन के करीब अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान काटे हैं। इसके अतिरिक्त करीब 7 किलो गले-सड़े केलों समेत अन्य फल भी फिंकवाए हैं। जानकारी के अनुसार नगर परिषद पिछले करीब एक माह से अतिक्रमण करने वालों पर सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी नगर परिषद की टीम जब पुलिस दलबल के साथ सफाई निरीक्षक अजय गर्ग की अध्यक्षता में बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जिन्हें नप की टीम के आने की सूचना मिली, वे अपनी दुकानों के मार्ग पर फैलाए सामान को समेटने लगे तो वहीं अपनी दुकानों के बाहर पार्क किए गए दोपहिया वाहन भी तुरंत हटा दिए गए।

नप की टीम जैसे ही कार्रवाई को बाजार में दस्तक देती है तो पूरा बाजार अतिक्रमण से फ्री हो जाता है लेकिन अगले दिन फिर वही हाल अस्थायी अतिक्रमणकारीकर देते हैं। अब नगर परिषद ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई का मन बनाए हुए है। शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद की टीम ने 2 दर्जन चालान बाजार के मार्ग पर अवैध रूप से सामान लटकाने, अस्थायी अतिक्रमण करने व बिना अनुमति बाजार के मार्ग पर बैठकर सामान बेचने वालों के किए हैं। इस दौरान नप की टीम ने फल व सब्जी विक्रेताओं की मूल्य सूची समेत फल व सब्जी की भी जांच की। टीम ने करीब 10 किलो सड़े-गले फल भी फिंकवाए हैं।

kirti