IIT Mandi ने इलैक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन में शुरू किया M.Tech Program

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 09:43 PM (IST)

मंडी (अनिल): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी इलैक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन में मास्टर प्रोग्राम शुरू कर रहा है। प्रोग्राम की अवधि 2 वर्ष है। इस कोर्स का पहला बैच अगस्त, 2022 से शुरू होगा। इसका संचालन आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग एंड इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग (एससीईई) और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग (एसई) मिलकर करेंगे। भारत में परिवहन व्यवस्था इलैक्ट्रिफिकेशन के दौर में है। इसलिए आने वाले समय के पावर सिस्टम में कन्वर्टेबल रिन्युएबल ऊर्जा स्रोतों के उपयोग का अनुकूलन करना होगा। इलैक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए भारत में बिजली की मांग बढ़ रही है। इसका व्यावहारिक और किफायती समाधान रिन्युएबल एनर्जी है, जिसमें ग्रिड में भेजी गई सौर और पवन ऊर्जा शामिल है। इन चुनौतियों ने भारत और पूरी दुनिया में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करियर के नए द्वार खोले हैं। आईआईटी मंडी का नया कोर्स इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।

नए और मौजूदा दोनों उद्यमियों को मिलेगा लाभ
प्रोग्राम की अहमियत बताते हुए आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग एवं इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के अध्यक्ष डाॅ. समर और प्रोग्राम को-आर्डीनेटर डाॅ. नरसा रेड्डी तुम्मुरु ने कहा कि इलैक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन में एमटैक इलैक्ट्रिक परिवहन उद्योग में कुशल कर्मियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत सरकार की पहल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसका लाभ नए और मौजूदा दोनों उद्यमियों को मिलेगा। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इलैक्ट्रिक परिवहन उद्योग का कांसैप्ट और व्यावहारिक ज्ञान दोनों प्रदान करना है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News