सरकार के आदेशों की हो रही अवहेलना, टोल टैक्स बैरियर्ज पर वसूला जा रहा Tax

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 11:14 AM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार ने प्रदेश के टैक्सी चालकों के साथ ही आम वाहन चालकों को बॉर्डर एरिया पर बने टोल टैक्स बैरियर पर छूट प्रदान करते हुए उन्हें टोल मुक्त करने का ऐलान किया था और संबंधित विभाग की नोटिफिकेशन भी तुरंत हो गई थी ताकि प्रदेश के टैक्सी चालकों व आम वाहन चालकों को प्रदेश के हर टोल बैरियर पर राहत मिल सके लेकिन सरकार के इन आदेशों की अभी भी कुछ टोल टैक्सी बैरियर पर अवहेलना हो रही है और टोल टैक्स बैरियर पर जबरदस्ती हिमाचल नंबर वाली गाड़ियों से टोल टैक्स की एवज में गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। शिमला टैक्सी यूनियन में लगी इनोवा टैक्सी गाडिय़ों के चालकों में नरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, मलकीयत सिंह व मनोज कुमार सहित अन्य ने बताया कि मैहतपुर व गगरेट टोल टैक्स बैरियर को छोड़कर अन्य सभी टोल टैक्स बैरियर पर हिमाचल की टैक्सी नंबर गाड़ियों का जबरदस्ती टोल टैक्स काटा जा रहा है। 

यहां हो रही वसूली
टैक्सी चालकों ने बताया कि डल्हौजी, बद्दी और कीरतपुर गहरा मोड़ पर जैसे ही हिमाचल में एंट्री होती है तो हिमाचल के टोल टैक्स बैरियर पर जबरदस्ती हिमाचल की गाड़ियों का भी टोल टैक्स लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल की गाड़ियों को टोल टैक्स मुफ्त किया है लेकिन उक्त जगहों पर टोल टैक्स के नाम पर गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि टोल बैरियर के ठेकेदार और उनके नुमाइंदे जबरदस्ती इस टैक्स को वसूल रहे हैं तथा प्रदेश सरकार की छवि के बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। टैक्सी चालकों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऐसे टोल टैक्स बैरियर की जांच हो तथा जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News