IGMC रैगिंग मामला : पुलिस को आज मिल सकती है सी.सी.टी.वी. फुटेज

Monday, Mar 19, 2018 - 12:13 AM (IST)

शिमला: आई.जी.एम.सी. में रैगिंग का मामला सामने आने से पुलिस ने अब सबूत जुटाने शुरू कर कर दिए हैं। पुलिस ने रैगिंग का पता लगाने के लिए आई.जी.एम.सी. प्रशासन से फुटेज मांगी है ताकि रैगिंग के कुछ सबूत पुलिस को मिलें। ऐसे में प्रशासन सोमवार को सी.सी.टी.वी. के फुटेज पुलिस को सौंप सकता है। हालांकि पुलिस ने कुछ फुटेज खंगाले भी हैं लेकिन पुलिस को अभी तक कुछ पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस ने विभिन्न जगहों की प्रशासन से फुटेज मांगी हैं। आखिर में जूनियर डाक्टर की रैगिंग ली गई या नहीं। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है। हालांकि जूनियर डाक्टर ने आरोप लगाया है कि होस्टल में उसकी रैगिंग ली गई है, ऐसे में पुलिस होस्टल की भी फुटेज खंगाल सकती है। पुलिस जैसे ही आई.जी.एम.सी. प्रशासन को फुटेज देती है तो तुरंत पुलिस आगामी कार्रवाई शुरू करेगी। 

ऐसे हुआ था मामले का खुलासा
उल्लेखनीय है कि रैगिंग करने का खुलासा तब हुआ था जब बीते वीरवार की रात को सीनियर व जूनियर डाक्टर के बीच आपस में झड़प हुई। रैजीडैंट डाक्टर मुकेश का आरोप है कि अक्षय अपने साथ कुछ बाहर से लड़के लेकर आया था और जैसे ही वह वार्ड से बाहर आया तो प्रशिक्षु और उसके साथियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया, वहीं दूसरी ओर अक्षय ने आरोप लगाया है कि रैजीडैंट डाक्टर मुकेश सहित कुछ अन्य डाक्टरों ने होस्टल में उनकी रैगिंग ली है।

Punjab Kesari