Exclusive: IGMC में सामने आया चौंकाने वाला मामला, बिना सर्जरी किए मरीज के दिल से निकाली जानलेवा चीज

Saturday, Sep 16, 2017 - 09:58 AM (IST)

शिमला: शिमला के सबसे बड़े आई.जी.एम.सी. अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां डॉक्टरों ने बिना सर्जरी किए मरीज के दिल से जानलेवा चीज निकाली। दरअसल कंडाघाट सोलन के 47 वर्षीय गोपाल नामक व्यक्ति के पीठ पर ट्यूमर था, जिसे निकाले  के लिए किमोपोर्ट नामक की एक ट्यूब उसके हार्ट में डाली गई थी और उसकी किमोथेरेपी मार्च, 2017 में पूरी हो गई थी। ट्यूब 2 अगस्त, 2017 को निकाली गई थी लेकिन जब 21 अगस्त को पी.जी.आई. में ट्यूमर की जांच के लिए पी.ई.टी. स्कैन करवाया गया तो ट्यूब का आधा हिस्सा हार्ट में पाया गया जोकि व्यक्ति शरीर में कई दिक्कतें पैदा कर सकता था। इसी के चलते आई.जी.एम.सी. के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रो. राजीव भारद्वाज ने उसकी बिना सर्जरी किए जान बचाई है। 


10 से 12 सैंटीमिटर थी ट्यूब की लम्बाई 
 ऐसे में मरीज को 5 सितम्बर को आई.जी.एम.सी. के कार्डियो सर्जन को रैफर कर दिया ताकि ट्यूब को ओपन हार्ट सर्जरी के माध्यम से निकाला जा सके। इसके बाद कार्डियो सर्जन ने प्रो. राजीव भारद्वाज की सलाह ली और पूछा की किस तरह से बिना सर्जरी के ट्यूब निकाली जा सकती है। राजीव भारद्वाज ने प्लूरोस्कोपी की और देखा तो करीब 10 से 12 सैंटीमिटर की ट्यूब मरीज के दिल में फंसी हुई थी। उन्होंने 9 सितम्बर को रबिना सर्जरी के ट्यूब निकालने का निर्णय लिया और विभिन्न प्रक्रियाओं अमल में लाते हुए ट्यूब को सफलतापूर्वक निकाल दिया। अब उक्त मरीज बिल्कुल ठीक है।