IGMC में सुरक्षाकर्मी को निकालने पर सीटू लाल, प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 05:44 PM (IST)

शिमला(तिलक राज) : हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में दो महिला सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई लड़ाई के बाद आईजीएमसी अस्पताल में खूब हंगामा हुआ। लड़ाई के बाद एक महिला सुरक्षा कर्मी को नोकरी से निकाल दिया गया था जिसके समर्थन में सीटू ने आईजीएमसी में नारेबाजी शुरू कर दी और जबरन एमएस के कमरे में घुस गए। इस बीच सुरक्षा कर्मियों और सीटू कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई। सीटू ने खूब हंगामा किया और निकाली गई सुरक्षा कर्मी को वापिस लेने की मांग उठाई। सीटू करकार्यताओ ने काफी देर तक एमएस के दफ़्तर में नारेबाजी की।
PunjabKesari
सीटू के राज्य विजेंदर मेहरा ने कहा कि आइजीएमसी में बिना कारण सुरक्षा कर्मियों को निकाला जा रहा है। अस्पताल प्रशासन द्वारा कुछ सुरक्षा कर्मियों को संरक्षण दिया जा रहा है और पिछले तीन महीने से 20 कर्मियों को निकाल दिया है। इसको लेकर पहले भी अस्पताल प्रशासन को चेताया गया था लेकिन उसके बाद भी एक महिला सुरक्षा कर्मी को निकाला गया और उस पर झूठे आरोप लागये गए और उनका उत्पीड़न किया गया। जिसे किसी भी सूरत में सहन निहि किया जाएगा। उधर अस्पताल प्रशासन ने इन आरोपो को सिरे से खारिज किया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ जनक राज ने कहा कि दो महिला सुरक्षा कर्मियों की आपसी लड़ाई है और पुलिस में मामला पुलिस में दर्ज हुआ है और यहां कंपनी के माध्यम से ही सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। अस्पताल प्रशासन किसी से कोई भेदभाव नही किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News