लीजिए “बर्फ के घर” का मजा, दो युवकों की मेहनत से बना मनाली में इग्लू- दीदार को पहुंचे रहे लोग

Monday, Jan 20, 2020 - 02:10 PM (IST)

मनाली: हिमाचल प्रदेश में 2 युवकों ने कमाल कर दिखाया है। बता दें कि इन युवकों मनाली से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सेथन गांव में ईग्लू का निर्माण किया। जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों सहित दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंच रहे है।

युवकों का कहना है कि वह चार साल से ईग्लू बनाते आ रहे। उन्होंने कहा कि जब वह स्कींइग करने के लिए पहाड़ों पर जाते थे तो वहां पर उनके पास टैंट हुआ करते थे, जिसमें ठंड के कारण रात काटनी मुश्किल होती थी।

उसके बाद ईग्लू निर्माण करने का आइडिया आया और फिर काफी मेहनत के बाद निर्माण कर पाए। उनका कहना है कि ईग्लू बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. जितनी अधिक बर्फ हो, उतना अच्छा रहता है। एक ईग्लू तैयार करने के लिए कम से चार से पांच दिन भी लग जाते हैं। उन्होने बताया कि इतनी ठंड में रहने का एक अलग ही एहसास है। पर्यटक इसका खूब लुप्त ले रहे हैं।

kirti