गुड़िया केस: IG जहूर जैदी समेत गिरफ्तार पुलिस अफसरों की बढ़ी न्यायिक हिरासत

Monday, Oct 16, 2017 - 02:46 PM (IST)

शिमला (विकास): गुड़िया मर्डर केस के आरोपी सूरज की हवालात में हत्या मामले में आईजी जहूर एच जैदी समेत एसआईटी के आठ पुलिस अफसरों की न्यायिक हिरासत और बढ़ गई है। दरअसल सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इनकी जिला अदालत में पेशी हुई। जिसके बाद अदालत ने सभी आरोपियों को 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब इस मामले पर सुनवाई 28 अक्तूबर को होगी।  


क्या है मामला
सूरज की हत्या के मामले में 19 जुलाई, 2017 को कोटखाई थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर (नंबर 101/2017) दर्ज की गई थी। इस मामले में आईजी जहूर जैदी, डीएसपी मनोज जोशी, कोटखाई थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, एएसआई दीपचंद, तीन हैड कांस्टेबल सूरत सिंह, मोहन लाल, रसिक मोहम्मद और कांस्टेबल रंजीत को गिरफ्तार किया था। सीबीआई का आरोप है कि सूरज हत्याकांड को पुलिस कर्मियों ने ही अंजाम दिया और इस मामले की जांच को बनाई गई एसआईटी के प्रमुख आईजी जैदी ने न केवल असलियत को छिपाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि हत्या का इलजाम एक-दूसरे पर थोप दिया।