युवा नेता विकास वर्मा बोले- पार्टी टिकट दे तो दस वर्षों के सूखे को कर दूंगा समाप्त

Wednesday, Oct 11, 2017 - 12:13 PM (IST)

मंडी(नीरज): सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा नेता विकास वर्मा ने पार्टी से टिकट की मांग की है। इसके लिए विकास ने बाकायदा अपना आवेदन पार्टी कार्यालय में जमा भी करवा दिया है। मंडी में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान विकास वर्मा ने टिकट मिलने पर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से जीत का दावा किया। विकास वर्मा ने कहा कि पूर्व में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र का रंगीला राम राव ने प्रतिनिधित्व किया और उन्होंने यहां विकास कार्य भी करवाए। लेकिन दस वर्षों से उनकी हार के कारण सरकाघाट विकास के लिहाज से काफी पिछड़ गया है।

विकास ने किया जीत का दावा
विकास की मानें तो वह एक युवा हैं और युवा होने के नाते वह जीत का दावा भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह सभी के साथ मिलकर चलेंगे और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का परचम लहराएंगे। विकास वर्मा मंडी कॉलेज में एनएसयूआई के कैम्पस प्रेसिडेंट, दो बार चुने हुए जिला प्रधान, एनएसयूआई के चुने हुए राष्ट्रीय डेलिगेट, एचपीयू में एनएसयूआई के इंचार्ज रह चुके हैं। इसके साथ ही विकास मौजूदा समय में ग्राम पंचायत गैहरा का बतौर प्रधान प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसके साथ ही इन्हें एनएसयूआई के राज्य सचिव का दायित्व भी सौंपा गया है।