अगर आप भी सड़क पर खड़े होकर खाने के शौकीन हैं तो हो जाएं सावधान

Tuesday, Feb 20, 2018 - 09:58 PM (IST)

मानपुरा: अगर आप सड़क पर खड़े होकर कोई भी खाद्य सामग्री खाने के शौकीन हैं तो चौकस हो जाएं। आपको परोसे जाने वाले सामान में प्लास्टिक भी हो सकता है। झाड़माजरी एक्सपोर्ट पार्क में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां नान की रेहड़ी लगाने वाले प्रवासी को मैदे में प्लास्टिक होने की आशंका पर पुलिस बुलानी पड़ी। एस.पी. बद्दी गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें दीपक नामक युवक ने सूचना दी कि झाड़माजरी स्थित एक्सपोर्ट पार्क में एक प्रवासी युवक नान की रेहड़ी लगाता है। उक्त युवक इस प्रवासी कामगार के पास नान खाने के लिए रुका तो उसने देखा कि नान के लिए बनाए आटे को जब प्रवासी ने खींचा तो वह काफी लंबा खिंच गया और टूटा नहीं।

एक मीटर खींचने के बाद भी नहीं टूटा मैदा 
फिर उसने स्वयं मैदे का एक पेड़ा लिया व एक अन्य युवक की सहायता से उसे खींचा। एक मीटर के करीब खींचने के बाद भी यह नहीं टूटा तो उसे शक हुआ और एस.पी. कार्यालय में फोन कर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद एस.एच.ओ. बरोटीवाला जयराम डोगरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे व प्रवासी द्वारा गुंथा हुआ मैदा बरामद किया व जिस दुकान से उक्त व्यक्ति ने यह मैदा खरीदा था, वहां मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाया और मैदे के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के बाद ही सच सामने आएगा कि मैदे में प्लास्टिक है या नहीं। अगर मैदे में प्लास्टिक पाया जाता है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।