ATM से पैसे निकालने जा रहे हैं तो पहले पढ़ें ये खबर, कहीं आपके साथ न हो ऐसा

Saturday, Sep 30, 2017 - 11:56 PM (IST)

पालमपुर: अगर आप ए.टी.एम. से पैसे निकालने जा रहे हैं तो जरा ध्यान से कहीं आपके साथ भी कुछ ऐसा न हो जाए जैसा गांव पट्टी निवासी प्रेम दास कौंडल के साथ हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रेम दास कौंडल ने बताया कि 24 सितम्बर को राजपुर स्थित पी.एन.बी. के ए.टी.एम. से उन्होंने 10 हजार की धनराशि की निकासी की, जिसमें 2 हजार का नोट संख्या 9 एफ.बी. 285409 फटा हुआ निकला। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने बैंक प्रबंधन के समक्ष मामला रखा परंतु बैंक प्रबंधक की ओर से न तो नोट बदला गया और न ही इस संबंध में पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

बैंक प्रबंधक से किया यह आग्रह
उन्होंने कहा कि अब इस नोट का क्या किया जाए, इस संबंध में वह अनभिज्ञ हैं। उन्होंने बैंक प्रबंधक से आग्रह किया है कि इस बात को सुनिश्चित बनाया जाए कि ए.टी.एम. से फटे हुए नोट न निकलें तथा जिन उपभोक्ताओं के साथ ऐसा हो रहा है, उन्हें नोट बदलकर दिया जाए। बता दें कि कुछ दिन पहले भवारना स्थित ए.टी.एम. से एक उपभोक्ता को भी 500 रुपए का जला हुआ नोट निकला था।