मनाली घूमने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

Sunday, Jun 17, 2018 - 10:41 AM (IST)

मनाली  : पर्यटक वाहनों की बढ़ती आमद से मनाली जाम हो गई है। इस बार समर सीजन में मनाली आने वाले सैलानियों को भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा है। एक से सवा घंटे का सफर जाम के कारण 2 घंटे तक हो जा रहा है, ऐसे में पर्यटक यहां से अच्छा संदेश नहीं लेकर जा रहे। प्रतिदिन दो हजार के लगभग पर्यटक वाहन मनाली आ रहे हैं। इनमें हालांकि 30 प्रतिशत सैलानी लेह-लददाख और लाहौल-स्पीति का रूख भी कर रहे हैं लेकिन सैलानियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने में मनाली नाकाम रही है। ट्रैफिक जाम को देखते हुए कुल्लू से मनाली आने वाली अधिकतर प्राइवेट बसें पतलीकूहल से ही लौट रही हैं। 

स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा
कुछ बुद्धिजीवी मानते हैं कि भले ही यह समस्या फोरलेन या फिर किसी और कारण से है लेकिन पर्यटन विकास की बातें करने वाले वर्षों बाद भी यहां के लिए क्या कर पाए हैं। पर्यटन के कितने विकल्प हैं लेकिन सारा भार आकर मनाली पर ही है।  उनका कहना है कि अगर सरकारें जिला में और पर्यटन स्थल खोज कर उनका विकास करे तो पर्यटक बंट जाएगा और इससे विकास भी होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा लेकिन अफसोस अब तक ऐसे विषय पर सिर्फ बातें ही सुनी गई हैं।
 

kirti