ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो चले आइए यहां, रोमांच से भरपूर है ये खूबसूरत ट्रेक  (PICS)

Monday, Oct 29, 2018 - 01:30 PM (IST)

कांगड़ा: अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो हिमाचल में आपके लिए यह खूबसूरत जगह इंतजार कर रही है। इस जगह का नाम इन्द्रहार पास है। यह कांगड़ा जिला में स्थित है। धौलाधार का श्रृंगार करने वाला ये पास ट्रेकर्स को हर साल अपने पास खींच लाता है।


इन्द्रहार पहुंचने के लिए धर्मशाला के गलु तक सड़क मार्ग से जाया जा सकता है। उसके बाद पैदल सफर करना पड़ता है। त्रिउंड पहुंचने के बाद प्रकृति का ऐसा नजारा देखने को मिलता है कि मन यहीं रहने को करता है। 


आप केंद्रीय हिमालय की पीर पंजाल रेंज की ऊंची चोटियों के विहंगम दृश्य का आनंद ले सकते हैं। इसको पार करने के बाद ट्रेकिंग मार्ग चट्टा पारोआ तक एक खड़ी उतराई है और फिर चंबा के कुआरसी के खूबसूरत गांव तक पहुंचने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।


इस पास पर हर साल सैकड़ों विदेशी सैलानी आते हैं और कई बार वो सीधा यहां से चंबा की और निकल जाते हैं। इन्द्रहार जाना मई से अक्तूबर तक ठीक रहता है। यहां पहुंचने के लिए किसी गाइड या अनुभवी व्यक्ति का साथ होना जरूरी होता है। कई बार इस रोमांच सफर में जान खतरे में भी पड़ जाती है। 

Ekta