अगर आप भी इस Chocolate के शौकीन हैं तो हो जाएं सावधान

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 12:58 PM (IST)

पांवटा साहिब: अगर आप भी यह चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि यह शौक आपको मुसीबत में डाल सकता है। एक ऐसा ही मामला सिरमौर जिला के पांवटा सा‍ह‍िब में सामने आया है। यहां एक कैडबरी चॉकलेट में कीड़े निकले हैं। पांवटा पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र मट्ट पुत्र श्यामलाल मट्ट निवासी देवीनगर ने पांवटा साहिब शमशेरपुर स्थित विशाल मेगामार्ट से दिनांक 29 सितंबर को खरीददारी की थी, जिसमें बिल संख्या 2230000020403 में कैडबरी चॉकलेट की खरीद की गई। जब उसने घर जाकर सिल्ड पैकेट खोले तो वह हैरान रह गए। 


शिकायतकर्ता ने कहा कि अगर वह और उसका परिवार इस चॉकलेट खा लेता तो वे फूडपॉयजनिंग या किसी बीमारी का शिकार हो सकते थे। उसने अपनी शिकायत में मांग की है कि कैडबरी चॉकलेट निर्माता कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाए। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर फूड इंस्पेक्टर स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News