इस शहर में खुले में कूड़ा फैंका तो भुगतनी पड़ेगी ये सजा

Tuesday, Dec 25, 2018 - 03:21 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): नगर परिषद ज्वालामुखी ने इस माह से हर घर से व हर दुकान से कूड़ा-कचरा उठाना शुरू कर दिया है। अब यदि किसी भी घर या दुकान से खुले में कूड़ा-कचरा फैंका गया तो उनकी खैर नहीं है। नगर परिषद ने इसके लिए सख्त कदम उठाते हुए जुर्माने का प्रावधान किया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देसराज चौधरी ने कहा कि शहर के कूड़े-कचरे को ठिकाने लगाने के लिए नगर परिषद के समक्ष समस्या रहती थी परंतु जिलाधीश कांगड़ा ने नगर परिषद को कूड़ा-कचरा संयंत्र लगाने के लिए भूमि अलॉट कर दी है। अब शीघ्र ही नगर परिषद संयंत्र लगाने का टैंडर लगाने जा रही है उसके बाद शहर के कूड़े-कचरे की समस्या का सदा के लिए हल हो जाएगा।

Vijay