Kangra: 15 दिन के भीतर बारिश न हुई तो प्रभावित हो सकती हैं 150 पेयजल योजनाएं

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 02:17 PM (IST)

धर्मशाला, (प्रियंका): जनवरी माह में दो बार बारिश होने के बावजूद भी इसका लाभ लोगों को नहीं मिला है और अभी से ही लोगों को पानी की किल्लत शुरू हो गई है। बता दें कि जल शक्ति विभाग के जोन कार्यालय धर्मशाला के अंतर्गत आते जिला कांगड़ा व चम्बा में आगामी 15 दिनों के भीतर बारिश नहीं होती है तो सूखे का क्रम जारी रह सकता है और सूखे से लगभग 150 पेयजल योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में विभाग ने फील्ड स्टाफ को सूखे के लंबा चलने और पेयजल किल्लत की समस्या से निपटने के लिए योजना बनाने के निर्देश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि जल शक्ति विभाग धर्मशाला जोन में कांगड़ा व चम्बा जिला के 20 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 650 के करीब पेयजल योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जनवरी में 2 बार बारिश होने के चलते पानी की स्थिति अभी तक सामान्य है, लेकिन सूखे की स्थिति ऐसे ही बनी रही तो जो समस्या अप्रैल में पेश आती थी, वही समस्या मार्च में ही शुरू हो जाएगी और सूखे के कारण अगर पेयजल योजनाएं प्रभावित होती हैं तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने अधिकारियों और कर्मियों और प्लानिंग के साथ तैयार रहने के लिए भी कहा गया है।

विशाल जसवाल, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग धर्मशाला का कहना है कि अगर यही हालात रहे और समय पर बारिश न हुई तो सूखे की स्थिति जल्द ही शुरू हो सकती है। लोगों से अपील है कि पानी का दुरुपयोग न करें और आवश्यकता के अनुसार ही पानी का इस्तेमाल करें, ताकि पानी का सही प्रयोग किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News