मौसम हुआ साफ तो एयर लिफ्ट हुए लोग

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 12:59 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : लाहौल स्पीति के उदयपुर में फंसे हुए लोगों को आज रेस्क्यू किया गया। हालांकि बाढ़ के कारण फंसे लोगों को बचाने के लिए  सरकार मौसम के साफ होने का इंतजार कर रही थी। रविवार को मौसम साफ होने के बाद आज 18 लोगों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया गया। जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल रहीं। झूले से दोपहर तक 50 लोगों को रेस्क्यू करके बस के द्वारा मनाली पहुंचाया गया। राज्य सरकार के इस नए हैलीकॉप्टर की ये पहली फ्लाइट हुई जिसे लाहौल घाटी में रेस्क्यू ऑप्रेशन में उपयोग किया गया। 

उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि आज 18 लोगों को इन फ्लाइट के जरिए तान्दी हैलिपैड पहुंचाया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर क्षेत्र में फंसे सभी लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। उपमण्डलीय प्रशासन को हिदायत दी गई है कि विशेष तौर से ये जानकारी जुटाई जाए कि कोई ट्रेकर शेष तो नहीं जो अभी भी कहीं रुका तो नहीं। उन्होंने बताया कि उदयपुर क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टिविटी भी बहाल हो गई है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को  21 ट्रेकरों की टीम के अलावा लगभग 45 अन्य लोगों को भी जोबरंग, लिंगर और रावा से होते हुए रेस्क्यू किया गया। वे सभी भी अपने गन्तव्य के लिए रवाना हो गए हैं। रेस्क्यू ऑप्रेशन के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा भी मौजूद रहे और उन्होंने रेस्क्यू किए कुछ लोगों से बात भी की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News