बिजली विभाग की चेतावनी, इस तारीख तक बिल नहीं दिया तो कटेगा कनेक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 04:20 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : सब डिवीजन नमहोल में बिजली बिल जमा न करने वालों की अब खैर नहीं है। बता दें कि सब डिवीजन नमहोल में काफी समय से कई उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं कराया है। काफी बार विभाग द्वारा नोटिस दिया जा रहा है, उसके बावजूद उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा नहीं करवा रहे हैं। विभाग ने अब बिजली बिल जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को 10 मार्च तक का समय दिया है। उक्त दिनांक तक भी यदि उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल जमा नहीं कराया जाता है तो विभाग बिना किसी सूचना के उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट देगा। विभाग का कहना है कि ऐसा होने के बाद उपभोक्ताओं को पुनः मीटर चालू कराने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। 
PunjabKesari
वहीं जब सहायक अभियंता नमहोल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काफी समय से उपमंडल नमहोल , दयोथ, जुखाला व छकोह के उपभोक्ता के लगभग 40 लाख के बिल जमा बकाया है। जिन्हें काफी समय से नोटिस भी दिए जा रहे हैं, लेकिन अब विभाग 10 मार्च के बाद ऐसे उपभोक्ता के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है और बिजली के मीटर काट दिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News