अगर ठेका स्वाहल में खुला तो लोग सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करेंगे

Friday, Apr 06, 2018 - 02:21 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंद):शराब ठेका के साथ रिहायशी घरों के होने के कारण लोगों ने शराब ठेके को बंद करने की जोरदार मांग की है। गौरतलब है कि 31 मार्च से पंचायत के वाशिदों ने दिन रात शराब के ठेके के बाहर धरना दिया है। लोगों ने जिला प्रशासन को चेताया अगर ठेका स्वाहल में खुलता है तो चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। 

लोग सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करेंगे
शराब ठेके के बाहर धरने पर बैठी महिलाओं ने बताया कि अगर सरकार नहीं मानती है तो लोग सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करेंगे। महिलाओं का कहना है कि शराब पीकर लोग घरों के आसपास हुडदंग मचाते है जिस कारण हर कोई परेशानी में है। पंचायत प्रधान हंस राज ने बताया कि पंचायत द्वारा भी 3 सालों से मांग की जा रही है कि इस ठेके को बंद किया जाए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिस कारण लोगों का अब ठेके के बाहर धरना देना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अब दो दिनों बाद चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 
 

kirti