चंडीगढ़-मनाली NH पर स्पीड बढ़ाई तो पुलिस का ‘डाक्टर यार्ड’ करेगा कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 07:21 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): जिला बिलासपुर में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-208 पर लगातार बढ़ रहीं दुर्घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने भी अब हाई टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत बिलासपुर पुलिस ने गाड़ियों की स्पीड चैक करने वाली बायोकैमिस्ट्री मशीन सड़क पर तैनात कर दी है। इस मशीन का नाम डाक्टर यार्ड है। इस मशीन से अब चलती गाड़ियों की स्पीड का पता चल जाता है और स्पीड का एक प्रिंट भी निकलता है।
PunjabKesari
दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों पर कसी जा रही नकेल
इस मशीन को लेकर बिलासपुर पुलिस आजकल राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली पर दोपहिया वाहन चालकों और चौपहिया वाहन चालकों के चालान कर रही है, साथ में ट्रैफिक नियमों के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है। मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी सुदर्शन शर्मा का कहना है कि इस मशीन को डाक्टर यार्ड कहा जाता है जोकि गाड़ियों की स्पीड चैक करती है। निर्धारित स्पीड से अधिक होने पर उनका चालान काट कर आगामी कार्रवाई के लिए भेजा जाता है ताकि उस पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News