डंगवाला में कोई बीमार हो जाए तो पालकी से पहुंचाया जाता है सड़क तक

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 11:00 AM (IST)

कांगड़ा (अविनाश) : कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर के गजरेड़ा से निकट गांव डंगवाला में आजादी के 74 साल बाद भी किसी मरीज को सड़क तक पहुंचाना हो तो पालकी ही एकमात्र सहारा है। ग्राम पंचायत दौलतपुर के नजदीक गजरेड़ा से 2 किलोमीटर दूर इस गांव में एम्बुलैंस योग्य सड़क बनाने की मांग सरकार और प्रशासन तक बीते कई सालों से कई बार पहुंचाई गई, लेकिन सरकार व प्रशासन टस से मस न हुए। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कल्याण भंडारी ने कहा कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व दौलतपुर में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के पास लगभग 200 लोगों के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपा गया था, तो मंत्री ने जल्द ही विभाग के द्वारा इस एंबुलैंस योग्य मार्ग का सर्वेक्षण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हो सका। स्थानीय निवासी कई मर्तबा इस बारे संबंधित विभाग को ज्ञापन दे चुके हैं। इस संदर्भ में प्रधान दिलवर सिंह का कहना है कि उक्त गांव के लिए एम्बुलैंस योग्य सड़क मार्ग की वर्षों पुरानी मांग है लेकिन आज तक विभाग का कोई अधिकारी यहां नहीं पहुंचा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं प्रशासन से पुनः मांग की है कि कोरोना काल की बंदिशें सामान्य होते ही इस मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि यहां की जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को तरसना न पड़े।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News