विभाग का फरमान: अगर इस तारीख तक जमा नहीं कराया बिल तो कटेगा कनैक्शन

Friday, May 05, 2017 - 12:59 PM (IST)

अम्ब : हिमाचल प्रदेश में विभाग ने बिजली का बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली के कनैक्शन काटने का फरमान जारी कर दिया है। यहां जारी प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से विद्युत सब डिवीजन अम्ब के सहायक अभियंता ने बिजली का बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह 8 मई से पहले-पहले अपने बिजली के बिल विद्युत उपमंडल अम्ब में जमा करवा दें अन्यथा समयावधि के बाद बिना नोटिस जारी किए उनके बिजली बिल काट दिए जाएंगे। विद्युत बोर्ड के मुताबिक विद्युत उपमंडल अम्ब के अंतर्गत अम्ब, अंदौरा, कलरूही, अठ्वां, कोहाड़छन्न, सलोई, चुरुड़ू, नंदपुर, टकारला, कुठियाड़ी, कटौहड़ खुर्द व बदाऊं आदि गांवों के कई उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं।

बिल जमा न करवाने बाले उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार
उक्त गांवों के कई उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल जमा न करवाने के चलते वर्तमान में करीब 20 लाख की लेनदारी है। इस बारे सहायक अभियंता एम.एल. शर्मा ने बताया कि बिजली का बिल जमा न करवाने बाले उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार है। अब कोई अन्य नोटिस जारी नहीं किया जाएगा। यदि उक्त समयावधि के दौरान वे अपने-अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाते हैं तो विभाग कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा।