गुज्जर समुदाय बोला- मांगें नहीं मानी तो होगा उग्र आंदोलन

Tuesday, Aug 24, 2021 - 12:52 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : हिमाचल हिस्ट्री, कल्चर एन्ड इकनॉमी की किताब में गुज्जर समुदाय की महिलाओं को लेकर अभद्र शब्द लिखने को लेकर गुज्जर समुदाय ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसी मामले को लेकर गुज्जर समुदाय के लोगों ने डीसी कार्यालय पर पहुंच जोरदार नारेबाजी की, वहीं डीसी ऊना के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेज सभी किताबें वापिस मंगवाने की मांग उठाई है। गुज्जर समुदाय ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही उनकी मांग पूरी न हुई तो गुज्जर समुदाय उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा। 

प्रोफेसर डॉॅक्टर सीएल गुप्ता द्वारा लिखित हिमाचल हिस्ट्री, क्लचर एंड इकनॉमी किताब में गुज्जर समुदाय की महिलाओं पर लिखे गए अभद्र शब्द को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। गुज्जर समुदाय के जिलाध्यक्ष सुनील चैधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को गुज्जर समुदाय के लोगों ने डीसी कार्यालय के बाहर रोष जताते हुए नारेबाजी की और प्रदेश की सभी लाईब्रेरी से उक्त किताब को हटाने की मांग की है। इसको लेकर जिलाधीश ऊना को ज्ञापन भी सौंपा गया। गुज्जर समुदाय के जिलाध्यक्ष सुनील चैधरी ने कहा कि किताबों में जहां से ज्ञान व कल्चर का पता चलता है, आज उसी किताबों में गुज्जर समुदाय को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉॅक्टर सीएल गुप्ता द्वारा लिखित हिमाचल हिस्ट्री, क्लचर एंड इकनॉमी किताब में गुज्जर समुदाय की महिलाओं पर अभद्र शब्द लिखे गए, जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी लेखक को कोई भी शब्द लिखने से पहले जरूर सोचना चाहिए। सुनील चैधरी ने कहा कि डीसी ऊना के माध्यम प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेज प्रदेश के समस्त लाइब्रेरी से पुस्तक हटाने की मांग की है। अगर सरकार जल्द इस पर एक्शन नहीं लेती, तो गुज्जर समुदाय कड़ा रूख अपनाएगा। 
 

Content Writer

prashant sharma