Hamirpur: वर्षा के पानी को सीवरेज लाइन या चैंबर से जोड़ा तो कटेगा सीवरेज कनेक्शन

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 09:29 AM (IST)

हमीरपुर। वर्षा के पानी की पाइप को सीवरेज की लाइन या चैंबर से जोड़ने वाले उपभोक्ताओं को जल शक्ति विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है। जल शक्ति विभाग के उपमंडल हमीरपुर के सहायक अभियंता ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं द्वारा वर्षा के पानी की पाइप को सीवरेज की लाइन या चैंबर से जोड़ने से शहर की सीवरेज व्यवस्था को बहुत ज्यादा नुक्सान होता है।

ऐसे उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से बार-बार चेतावनी भी जारी की जा रही है। इसके बावजूद कई उपभोक्ता अपने मकान की छतों से वर्षा के पानी की पाइप को सीवरेज लाइन या चैंबर से जोड़ रहे हैं।

सहायक अभियंता ने ऐसे उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी उपभोक्ता के मकान में वर्षा के पानी की पाइप सीवरेज लाइन या चैंबर से जुड़ी हुई पाई गई तो उस उपभोक्ता का सीवरेज कनेक्शन पूर्व नोटिस के बगैर ही तुरंत प्रभाव से काट दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News