CM ने मिलने नहीं बुलाया तो विधायक के घर के बाहर देंगे धरना : जोगिंदर वालिया

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 11:37 PM (IST)

नेरचौक (ब्यूरो): बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया ने नेरचौक में पत्रकार वार्ता में कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बार-बार समय मांगा लेकिन हमें समय नहीं दिया गया। इसके अलावा विधायक व डीसी के माध्यम से भी गुहार लगाई परंतु बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे की जद्द में आने वाले किसानों को विश्वास में नहीं लिया गया। समिति के सह सचिव गुलाम रसूल ने कहा कि समिति ने यह फैसला किया है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितम्बर को एसडीएम बल्ह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन व प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अलावा फैसला लिया गया है कि अगर 9 नवम्बर तक मुख्यमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया तो 10 नवम्बर को स्थानीय विधायक के घर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री से उद्घाटन बचकानी बयानबाजी

उपप्रधान प्रेम चौधरी के कहा कि मुख्यमंत्री ओएलएस सर्वे को झुठला रहे हैं। उनके अनुसार यहां पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा परंतु ओएलएस के अनुसार केवल 2150 मीटर एवं 72 सीटर छोटे हवाई जहाज के लिए ही यह जगह उचित है और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 3150 मीटर हवाई पट्टी बनानी है तो सुंदरनगर की पहाड़ियां (बंदलीधार) 500 मीटर काटनी पड़ेंगी जोकि संभव नहीं है। लिडार सर्वे से 327 वर्ग किलोमीटर एरिया का सर्वे किया है और अभी तक यह क्लीयर नहीं कि एयरपोर्ट कहां और कितना बनेगा। मुख्यमंत्री का यह कहना कि जल्द ही प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंंगे, यह एक बचकानी बयानबाजी है।

किसानों को उजाड़ना चाहते हैं सीएम : नंद लाल

सचिव नंद लाल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मान रहे हैं कि बल्ह की जमीन बहुत उपजाऊ है और इसे मिनी पंजाब कहा जाता है, वहीं दूसरी तरफ जयराम ठाकुर बल्ह के किसानों को पूरी तरह से उजाड़ना चाहते हैं और एकतरफा चल रहे हैं।  मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उचित मुआवजा और विस्थापितों को स्थापित करने का सरकार प्रयास करेगी लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि आज तक भाखड़ा बांध, पौंग डैम व कोल डैम के कितने विस्थापितों को राजस्थान में बसाया जा चुका है। किसान अभी तक विस्थापन का दंश झेल रहे हैं और फोरलेन में अभी तक भूमि अधिग्रहण कानून, 2013 व 4 गुना मुआवजा सरकार लागू नहीं कर पाई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News