कलाकारी हो तो ऐसी, बर्फ पर उकेर दी भगवान गणेश की मूर्ति
punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 04:47 PM (IST)
डल्हौजी (शमशेर): कलाकार किसी भी चीज को तराश कर उसको ऐसा रूप दे देता है कि देखने वाले भी वाह-वाह किए बिना नहीं सकते। इसी का एक नमूना डल्हौजी बाजार में उस देखने को मिला जब राहुल चौबेयाल नामक एक दुकानदार ने माल रोड मार्कीट पर लगे बर्फ के बड़े-बड़े ढेरों को भगवान गणेश की मूर्ति का रूप दे दिया। इस बारे में राहुल चौबेयाल ने बताया कि उन्हें बचपन से ही कलाकारी का शौक रहा है और यहां बाजार में भी वह पेंटिंग का कार्य करते हैं।
उन्होंने बताया कि बर्फ का ढेर देखकर उन्हें ऐसा लगा कि इसको कोई रूप देना चाहिए और अनायास ही उन्होंने उसको तराश कर भगवान गणपति गणेश की मूर्ति बना दी। यह मूर्ति अब न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों में भी आकर्षण का केंद्र बन गई है। पर्यटक इसके साथ फोटो खिंचवाते भी नजर आए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here