ब्यास किनारे मिले 2 शवों की हुई पहचान, जालंधर की रहने वाली थीं युवतियां

Friday, Jun 29, 2018 - 09:53 PM (IST)

फतेहपुर: गत बुधवार शाम पौंग बांध से निकलने वाली ब्यास किनारे स्थाना के समीप मिले 2 अज्ञात युवतियों के शवों की पहचान हो गई है। दोनों मृतक युवतियां पंजाब के जालंधर शहर से हैं, जिनमें एक 19 वर्षीय सपना और दूसरी 18 वर्षीय सुमन थी। एक की माता व दूसरे के ताया ने शवों की पहचान की है। शव की पहचान के लिए पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों आपस में चचेरी बहनें थीं जोकि घर के समीप ही रेहड़ी-फड़ी लगाती थीं और पिछले कुछ दिनों से वे घर पर बिना बताए ही लापता हो गईं। इस बारे स्थानीय पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी गई थी।


सिविल अस्पताल नूरपुर में रखे गए थे शव
बता दें कि पहचान न होने के चलते उक्त दोनों के शवों को सिविल अस्पताल नूरपुर में रखा गया था लेकिन वहां पोस्टमार्टम न होने के कारण उन्हें गत शाम पुलिस द्वारा टांडा मैडीकल कालेज पहुंचाया गया था। शुक्रवार को तीसरे दिन दोनों युवतियों के परिजन पहुंचे और कपड़ों से शवों की पहचान की। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि टांडा में दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Vijay