हत्या के मामले में डेढ़ साल बाद हुई मृतक की पहचान, पंजाब का रहने वाला था युवक

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 10:14 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के तहत नालागढ़ रोड पर वर्ष 2019 में एक अज्ञात युवक की हत्या कर लाश पुली से नीचे फैंकने के मामले में करीब डेढ़ साल बाद मृतक युवक की पहचान हो गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। गौर रहे कि 19 जून, 2019 को रामशहर-नालागढ़ रोड पर हत्या करके एक युवक का शव पुली से नीचे फैंका हुआ मिला था। शव खून से लथपथ था और तेजधार हथियार से शरीर पर बहुत वार किए गए थे और मुंह पर ज्यादा वार किए गए थे, जिससे उसको पहचानना मुश्किल हो गया था। पुलिस काफी समय से इस मामले को सुलझाने में लगी थी लेकिन मृतक की ही पहचान नहीं हो रही थी।

जानकारी के अनुसार पंजाब में एक मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान इस वारदात का खुलासा किया है जिसके बाद मृतक की पहचान हो पाई। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि रामशहर के तहत नालागढ़ रोड पर 19 जून, 2019 को एक अज्ञात युवक की हत्या कर लाश पुली से नीचे फैंकने के मामले में मृतक की पहचान संदीप सिंह (25) पुत्र रूप सिंह निवासी स्ट्रीट नम्बर-16 बौरां गेट रामदासिया मोहल्ला नाभा जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई है तथा हत्या के मामले में संलिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News