Watch Video: लाहौल में बर्फीले तूफान का कोहराम, लोगों का जीना हुआ मुश्किल

Monday, Nov 20, 2017 - 01:55 PM (IST)

मनाली (सोनू): लाहौल के तेलिंग गांव में बर्फीला तूफान आया है। यह नवंबर महीने में सबसे तेज बर्फीला तूफान माना जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इस तूफान से जिले के हजारों लोग प्रभावित हो सकते हैं। जिसके चलते सरकारी परिवहन व्यवस्था को भी बंद कर दिया गया है। बर्फीले तूफान की वजह से लोग घरों में कैद हैं और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।


रोहतांग बहाल की कोशिश जारी
वहीं दूसरी ओर मनाली-लेह रोड की तरफ मढ़ी और कोकसर में सोमवार सुबह से ही सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम बर्फबारी को बहाल करने में लगी हुई है। रोहतांग पर कई फीट बर्फ पड़ी हुई है। जिससे जेसीबी और दूसरी मशीनों की मदद से हटाने की कोशिश की जा रही है।


बीआरओ का दावा है कि मढ़ी और कोकसर में वाहनों की आवाजाही के लिए तब तक रोड बहाल नहीं होगा, जब तक बर्फबारी पूरी तरह से हटाई नहीं जाती।