आईस स्केटिंग चैम्पियनशिप : सिंगापुर में भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 2 पदक जीते

Sunday, Sep 04, 2022 - 05:03 PM (IST)

देहरादून के आदर्श ने सिल्वर व हरियाणा के उतराक्ष जीता ब्रॉन्ज मैडल
पतलीकूहल (ब्यूरो):
सिंगापुर में आयोजित दक्षिण पूर्व एशिया आईस स्केटिंग चैम्पियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है। देहरादून के आदर्श सिंह ने सिल्वर व हरियाणा के उतराक्ष सक्सेना ने ब्रॉन्ज मैडल जीता है। भारत के खिलाड़ियों ने पहली बार आईस स्केटिंग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। आदर्श और उतराक्ष की जीत से हिमाचल सहित देशभर के खिलाड़ियों की इस खेल के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी। हालांकि शरद खेल स्कीइंग व स्नो बोर्ड खेल में हिमाचल के खिलाड़ी दुनिया भर में धूम मचा चुके हैं लेकिन आईस स्केटिंग का आधारभूत ढांचा विकसित न होने व खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं न मिलने से इस खेल में खिलाड़ी बढ़त नहीं बना पाए हैं। 

हिमाचल प्रदेश आईस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि सरकार इस खेल के प्रति ध्यान देती है और खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं देती है तो हिमाचल के खिलाड़ी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। आईस स्केटिंग इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में हिमाचल सरकार के साथ मिलकर प्रदेश में भी आइस स्केटिंग खेल को बढ़ावा दिया जाएगा। आधारभूत ढांचे को विकसित कर खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सिंगापुर में आयोजित स्केटिंग ट्रॉफी 2022 में दुनिया भर से 12 देशों सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, चीन, मलेशिया, कोरिया, भारत, थाईलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, चिनेस्स तायपेई व वियतनाम ने भाग लिया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay