IAS पुष्पेंद्र राजपूत बने हिमाचल के Chief Election Officer, अधिसूचना जारी

Saturday, Jul 08, 2017 - 12:32 AM (IST)

शिमला: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आई.ए.एस. अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत को हिमाचल प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। वर्ष, 1999 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत से पहले इस पद का दायित्व वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी नरेंद्र चौहान के पास था, जिनको राज्य सरकार की तरफ से सी.आई.सी. के पद पर तैनाती दी गई है। पुष्पेंद्र राजपूत की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना केंद्रीय निर्वाचन आयोग सचिवालय के सचिव बी.सी. पात्रा की तरफ से जारी कर दी गई है। बता दें कि नरेंद्र चौहान के सी.आई.सी. बनने के बाद राज्य सरकार की तरफ से अधिकारियों के पैनल को केंद्रीय निर्वाचन आयोग भेज दिया गया था, जिस पर स्वीकृति की मोहर लग गई है। 

सरकार को अन्य दायित्वों से करना होगा मुक्त 
अधिसूचना के अनुसार अब राज्य सरकार को उन्हें अन्य दायित्वों से मुक्त करना होगा। यानी वह हिमाचल प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए सरकार के अधीन किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे। सिवाय इसके कि उनको राज्य सचिवालय में निर्वाचन विभाग के प्रभारी, सरकार के सचिव पदाभिहित किया जाएगा।