आई.टी.आई. में प्रवेश हेतु प्रथम चरण का ऑनलाइन सीट आवंटन 4 सितम्बर से शुरु

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 11:06 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): आई.टी.आई. में प्रवेश हेतु प्रथम चरण का ऑनलाइन सीट आवंटन जो कि तकनीकी कारणों से नहीं हो पाया था, वह 4 सितम्बर से शुरु हो जाएगा जिसकी सूचना चयनित विद्यार्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर व ई-मेल पर प्रेषित कर दी जाएगी। प्रवेश लेने हेतु चयनित विद्यार्थियों को 9 सितम्बर तक आई.टी.आई. में सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करवानी होगी। यदि किसी कारण वश चयनित विद्यार्थियों को एस.एम.एस. एवं ई-मेल प्राप्त नहीं होता है तो वह तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर अपना रजिस्टर्ड नम्बर डाल कर सिलेक्शन लैटर डाऊनलोड कर सकता है। निदेशालय तकनीकी शिक्षा द्वारा आई.टी.आई. प्रवेश हेतु रिवाइजड काउंसलिंग शैडयूल जारी कर दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आर.के. शर्मा के मुताबिक बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश हेतु दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 3 सितम्बर को शुरु हो जाएगी। जो विद्यार्थी पॉलीटैक्नीक प्रथम वर्ष (पैट) में एडमिशन के इच्छुक हैं तथा जो प्रथम चरण काउंसलिंग में अपना ऑनलाइन फोर्म नहीं भर पाए थे वे भी अपना ऑनलाइन फोर्म बोर्ड की वेबसाइट में जाकर 3 सितम्बर से 6 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों ने प्रथम राऊंड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था तथा जिन्हें सीट अलॉट नहीं हुई थी, वे भी दूसरे राऊंड काउंसलिंग में अपनी च्वाइस अपडेट कर सकते हैं। सचिव आर.के. शर्मा ने कहा कि प्रथम चरण में बहुतकनीकी संस्थानों में लगभग 893 सीटें भरी हुई हैं।

इसी तरह जो विद्यार्थी पॉलीटैक्नीक दूसरे वर्ष (लैटरल इंट्री स्कीम) में एडमिशन के इच्छुक हैं तथा जो प्रथम राऊंड काउंसलिंग में ऑनलाइन फोर्म नहीं भर पाए हैं वे भी 5 सितम्बर से 9 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन छात्रों ने प्रथम राऊंड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था तथा जिन्हें सीटें अलॉट नहीं हुई थी वे भी दूसरे राऊंड काउंसलिंग में अपनी च्वाइस अपडेट कर सकते हैं। पाॅलीटैक्नीक प्रथम वर्ष डिप्लोमा में एडमिशन के लिए इच्छुक परीक्षार्थी जो प्रथम राऊंड काउंसलिंग में किसी कारण से अपना ऑनलाइन फोर्म नहीं भर पाए थे वे भी अपना ऑनलाइन फोर्म बोर्ड की वेबसाइट में जाकर 3 सितम्बर से 8 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News