एग्जाम अच्छा होने की खुशी में छलकाए जाम पड़े भारी

Monday, Jan 23, 2017 - 08:45 PM (IST)

ऊना : एग्जाम अच्छा होने की खुशी में छलकाए जाम उस समय 3 युवाओं पर भारी पड़ गए जब उन्हें शराब चढ़ गई और वे हंगामा करने लगे। होटल से निकलने के बाद स्थानीय लोगों से उलझने लगे तो स्थानीय लोगों ने भी उनकी खूब खातिरदारी की। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची जो तीनों युवाओं को लेकर गई।  मामले की कोई लिखित शिकायत न होने के चलते इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ऊना में प्रदेश स्तरीय एक परीक्षा हुई जिसमें दूसरे जिला से आए उपरोक्त तीनों युवक भी बैठे।

शिकायत न होने के चलते मामला दर्ज नहीं किया 
परीक्षा अच्छी हो गई तो इसी को सैलीब्रेट करने के लिए तीनों युवा एक होटल में शराब पीने चले गए। खुशी-खुशी में ज्यादा पी गए और तीनों होटल से लडख़ड़ाते कदमों से बाहर निकले, जहां बाजार में खड़े स्थानीय लोगों से उनकी बहस हो गई और मामला गंभीर हो गया जोकि बाद में मारपीट में बदल गया। एस.पी. अनुपम शर्मा ने बताया कि मामला पुलिस के पास पहुंचा था लेकिन शिकायत न होने के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया।