Watch Video: ''मैं तो राष्ट्रपति बन गया हूं, उपराष्ट्रति क्यों बनाना चाहते हो मुझे''

Tuesday, Jun 27, 2017 - 09:10 AM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): मैं तो राष्ट्रपति बन गया हूं, उपराष्ट्रपति क्यों बनाना चाहते हो मुझे। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार का। शांता ने सोशल मीडिया पर उपराष्ट्रपति पद को लेकर चल रही उनके नाम की अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। मंडी जिला की सराजघाटी के थुनाग में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में शांता कुमार से जब इन अफवाहों को लेकर पूछा तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में इसका उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि वह बीते 60 वर्षों से राजनीति में है और कई बार जेल भी जा चुके हैं।


शांता को उपराष्ट्रपति बनाने की चर्चाएं सोशल मीडिया पर पकड़ने लगी जोर
उन्होंने बताया कि जब वह जेल में थे तो सोचते थे कि कब केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और सुशासन आएगा। उन्होंने कहा कि आज केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बन चुकी है और उनका सपना पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनने पर वह राष्ट्रपति बन चुके हैं और क्यों उन्हें उपराष्ट्रपति बनाने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जैसे ही देश में भाजपा ने राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोबिंद के नाम का ऐलान किया है तभी से ही शांता को उपराष्ट्रपति बनाने की चर्चाएं सोशल मीडिया पर जोर पकड़ने लग गई हैं। लेकिन शांता ने खुद इस पर अपनी बात रखकर इन अफवाहों को विराम लगा दिया है।