हिमाचल का पहाड़ चढ़ने से पहले ही हांफ गई हाईड्रोजन ट्रेन

Thursday, Feb 16, 2023 - 08:42 PM (IST)

परवाणु (विकास): हाईड्रोजन ट्रेन हिमाचल का पहाड़ चढऩे से पहले ही हांफ गई। इसके कारण ट्रेन को आनन-फानन में कालका रेलवे स्टेशन पर वापस ले जाना पड़ा। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर हाईड्रोजन ट्रेन का वीरवार काे पहला ट्रायल था। इसको लेकर रेलवे ने कालका-शिमला रेललाइन पर कई स्टेशनों पर खूब तैयारियां की हुईं थीं। रेलवे के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ पर्यटक भी स्टेशनों पर इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन ये सभी तैयारियां उस समय धरी की धरी रह गईं जब सूचना मिली कि ट्रेन हिमाचल की सीमा से प्रवेश करने से पहले ही रेलवे स्टेशन कालका के लिए वापस हो गई।

सुबह पौने 11 बजे यह ट्रेन कालका से शिमला के लिए रवाना हुई। जब तक प्लेन एरिया था तब तक सब कुछ ठीक था लेकिन जैसे ही पहाड़ी क्षेत्र में ट्रेन ने प्रवेश किया तो यह अचानक हांफ गई। ट्रेन में उस समय रेलवे के अधिकारी व लखनऊ से आई तकनीकी टीम के साथ स्टाफ के करीब 30 से 35 कर्मचारियों का दल था। कर्मचारियों ने ट्रेन चलाने के काफी प्रयास किए लेकिन चढ़ाई में आगे नहीं बढ़ी। इस ट्रेन की विशेषता यह है कि यह आगे व पीछे दोनों तरफ चल सकती है। जब बात नहीं बनी तो इसे कालका स्टेशन पर ले जाया गया। रेलवे ने परवाणु स्थित टकसाल रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले इसका स्वागत करना था लेकिन यहां पर लोग करीब एक घंटे तक इंतजार करते रहे। बाद में सूचना आई कि ट्रायल को रद्द कर दिया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay