हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की कक्षाएं बाहर लगाना सरकार को पड़ेगा महंगा

Saturday, May 13, 2017 - 04:07 PM (IST)

बिलासपुर: पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन ने कहा कि बिलासपुर में खुलने वाले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का निर्माण होने तक कक्षाएं भी यहां लगनी चाहिए। एसोसिएशन के जिला प्रधान जगदीश दिनेश, राज्य मुख्य सलाहकार जे.के. नड्डा व प्रवक्ता हुकम सिंह ठाकुर ने कहा कि इस कॉलेज की कक्षाएं मंडी या कांगड़ा जिला में अस्थाई रूप से लगाने के भी प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंत्री की किसी भी सोच या बयान का कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के साथ पहले भी यही हुआ है। 


भवन को बनते हुए 5 साल से भी अधिक हुआ समय
बताया जाता है कि इस कलोल में खोले गए बहुतकनीकी संस्थान के भवन को बनते हुए 5 साल से भी अधिक समय हो गया है व इसकी कक्षाएं भी वर्तमान में हमीरपुर जिला में ही चल रही हैं, लेकिन अब बिलासपुर के साथ ऐसा कोई भी पक्षपात बिलासपुरवासी सहन नहीं करेंगे। यदि प्रदेश सरकार ने इन कक्षाओं को इसके बाहर लगाने की कोशिश की तो यह निर्णय सरकार के लिए महंगा पड़ेगा।