चम्बा कालेज में प्राध्यापकों की भूख हड़ताल 13वें दिन भी जारी, विधायक को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 04:36 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): राजकीय महाविद्यालय चंबा में  यू.जी.सी पे स्केल को लेकर चल रहे विरोध प्रर्दशन के 13 वें दिन बुधवार को प्रदर्शन जारी रहा। बुधवार को चम्बा इकाई ने मांगों को लेकर स्थानीय विधायक पवन नैय्यर के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि बीते 12 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं लेकिन आज तक कोई प्रशासनिक अधिकारी या नेता कालेज में नहीं पहुंचा है। लेकिन फिर भी प्रोफैसरों ने अपनी ड्यूटी निभाई है । कालेज में आयोजित की जा रही परीक्षाओं पर कोई असर नहीं पडऩे दिया है।  बुधवार को भी सामूहिक भूख हड़ताल में मोहेंद्र सलारिया, प्रोफैसर राकेश राठौर, प्रोफैसर विजय, डा हेमंत,डॉ संतोष, ,प्रो. केहर सिंह, डा.  पूनम प्रवेश, प्रो शिवानी, डा. प्राणीता ,डाक्टर विदुषी ,डाक्टर अशीष डाक्टर सुनील, डा चमन,डाक्टर तेज  सिंह, डा. उपेंद्र, प्रो. सुमित, प्रो. वीरेंद्र, प्रो. अनित, प्रो. अविनाश मौजूद रहे।

कालेज में मेधावी छात्रों के लिए लैपटाप वितरण के दौरान भी कोई कमी नहीं आई। सभी प्रोफैसर ने अपनी डयूटी निभाई। इकाई सचिव डॉक्टर मोहिंद्र सलारिया ने कहा कि अगर सरकार जल्द मांगो को पूरी नहीं करती तो अंदोलन को और उग्र किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। सरकार से सातवां वेतन आयोग लागू करने के साथ एम.फिल और पी.एच.डी की इंक्रीमेंट को बहाल करना, कांटेक्ट पीरियड को रेगुलर सर्विस बेनिफिट्स में शामिल करने , प्रिंसिपल की डी.पी.सी करवाना एवं महाविद्यालय में प्रोफैसर के पद का सृजन करने की मांग को हड़ताल की गई है। ज्ञापन सौंपने के बाद विधायक पवन नैय्यर ने संघ को आश्वासन दिया कि इस बारे में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बात की जाएगी ताकि जल्द समस्या का समाधान हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News