सैंज परियोजना के प्रभावितों की हल नहीं हुई ये समस्या, शुरू की भूख हड़ताल

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 07:25 PM (IST)

बजौरा (ब्यूरो): 100 मैगावाट सैंज परियोजना के प्रभावित ठेकेदार, सप्लायर, भूमि मालिक व मकान मालिक पिछले 3 वर्षों से परियोजना से पैसा न मिलने के कारण परेशान हो गए हैं। प्रभावितों ने इस समस्या को लेकर वीरवार को शाढ़ाबाई में एचपीपीसीएल के कार्यालय के कॉम्पलैक्स में उच्च अधिकारियों से मिलने का फैसला लिया, वहीं अधिकारियों से मिलने के बाद भी प्रभावितों की समस्या का कोई हल नहीं निकला तो भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया।

इस भूख हड़ताल को आगामी दिनों में जारी रखना है या नहीं, इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया। रघुवीर सिंह बजीर को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया, वहीं उपाध्यक्ष मोहर सिंह, राम लाल व रामकृष्ण, महासचिव तेजा सिंह, सचिव भूमा ठाकुर, विचित्र सिंह व नारायण सिंह तथा कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा को चुना गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News