सुमित को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरे सैंकड़ों ग्रामीण, निकाला कैंडल मार्च (Video)

Wednesday, Oct 24, 2018 - 01:57 PM (IST)

ऊना (अमित): 24 सितम्बर को रायपुर सहोड़ा का 31 वर्षीय सुमित लापता हो गया था। सुमित के लापता होने के एक दिन बाद ही सुमित का मोबाइल, चप्पल और बाइक ऊना के साथ लगते गांव कोटला कलां में मिली थी जबकि 12 अक्तूबर को कोटला कलां के साथ लगते गांव कोटला खुर्द के जंगल में सुमित का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। इसके बाद सुमित के परिजनों ने सुमित की हत्या की आशंका जताई थी लेकिन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों और ग्रामीणों ने 2 बार चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे को कई घंटों तक जाम भी किया।

रायपुर सहोड़ा से मैहतपुर तक निकाला कैंडल मार्च
सुमित की मौत से अभी तक भी पर्दा नहीं उठ पाने के कारण ग्रामीणों और परिजनों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर शाम जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़ की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला गया। रायपुर सहोड़ा से निकाला गया कैंडल मार्च मैहतपुर जाकर संपन्न हुआ। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया। कैंडल मार्च के दौरान ग्रामीणों ने सुमित को इंसाफ देने की आवाज बुलंद की। इस दौरान जिप सदस्य पंकज सहोड़ ने कहा कि मामले में पुलिस को तेजी दिखानी चाहिए और सुमित को इंसाफ दिलाना चाहिए।

Vijay